आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल होने पर बवाल

विरोध में दुकान बंद कर किया प्रदर्शन, प्रशासन ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:35 PM

रफीगंज.

रफीगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की. इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद रफीगंज में तनाव का माहौल बन गया. एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की और सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की प्राथमिकी भी दर्ज की गयी, जिसमें दर्जनों लोगों को आरोपित बनाया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात शहर से होकर विसर्जन जुलूस निकली थी. डीजे पर थिरकते हुए लोग तय जगह पर पहुंचे और प्रतिमाओं का विसर्जन किया. जुलूस के दौरान टेलर गली में कुछ लोगों ने डीजे पर आपत्तिजनक नारेबाजी की. हालांकि, जुलूस के समापन के बाद रात में नारेबाजी से संबंधित वीडियो वायरल हो गया. देखते ही देखते दो पक्षों में तनाव बन गया. हालांकि, रात में ही एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर दो अमित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. इधर, शनिवार की सुबह एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये. अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रफीगंज-गोह पथ के महाराजगंज मोड़ के समीप सड़क को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक आक्रोशितों ने नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ और एसडीपीओ के साथ रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली, सीओ भारतेंदु सिंह दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया-बुझाया. शांति समिति की बैठक की गयी. वार्ड पार्षद नुरुल हुदा खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान सहित कई लोगों की उपस्थिति में पदाधिकारियों ने सुझाव मांगा. आक्रोशितों का कहना था कि आपत्तिजनक नारा लगाने वाले लोगों को चिह्नित कर अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाये. उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि चिह्नित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान लाइसेंस धारी स्टार क्लब द्वारा डीजे बजाकर रफीगंज शहर के विभिन्न इलाके से जुलूस पार किया जा रहा था. जुलूस में कुछ असामाजिक तत्व व स्टार क्लब कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी की. इस वजह से दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजे को जब्त किया गया. डीजे का संचालन कार्य कर रहे सात असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शांति व्यवस्था व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोगों से अपील की गयी है. अनुमंडल अधिकारी संतन कुमार सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर लोगों से सुझाव लिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को मौका न मिले इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version