चुनाव को लेकर बॉर्डर एरिया में सघन वाहन जांच जारी

सीआरपीएफ जवान भी इस अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:12 PM

अंबा. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर दिख रही है. बिहार एवं झारखंड का बॉर्डर एरिया होने के कारण औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करना प्रशासन के लिए चुनौती बना है. इसके लिए बिहार एवं झारखंड दोनों प्रदेश के अधिकारी लगातार संयुक्त रूप से बैठक कर रहे हैं. वही सीआरपीएफ जवान भी इस अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. सीआरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा व कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को बिहार झारखंड के बॉर्डर एरिया संडा बाजार में एनएच 139 पथ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान औरंगाबाद से झारखंड की ओर जाने वाली एवं हरिहरगंज से बिहार की ओर आने वाले सभी छोटी व बड़ी वाहनों का जांच किया गया. ज्ञात हो कि कुटुंबा विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र से घिरे होने के कारण पूर्व में नक्सलियों द्वारा कई तरह की घटना का अंजाम दिये गये हैं. पूर्व की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सजग है. औरंगाबाद के डीएम व एसपी तथा डालटेनगंज के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी भी संयुक्त बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव संपर्क करने को लेकर एक दूसरे से समन्वय बनाए रखना का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version