रफीगंज में कट्टा व कारतूस के साथ शातिर गिरफ्तार
किसी घटना काे अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा
रफीगंज. रफीगंज थाने की पुलिस ने शहर के बाबूगंज मुहल्ला से कट्टा व कारतूस के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी व बरामदगी से संबंधित जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को साढ़े नौ बजे के करीब रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली को सूचना मिली कि बाबूगंज निवासी मुसाफिर चौधरी के पुत्र सरोज कुमार अपने कमर में कट्टा लिए घूम रहा है. किसी अप्रिय घटना का अंजाम दे सकता है. थानाध्यक्ष ने प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देश के आलोक में संध्या गश्ती दल व अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बाबूगंज स्थित सरोज कुमार के घर में छापेमारी की. तलाशी के क्रम में सरोज कुमार को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके कमर में बाये तरफ एक लोहे का कट्टा पाया गया. उसके पैंट के पॉकेट से 10 कारतूस बरामद किया गया. इस परिपेक्ष्य में रफीगंज थाना कांड संख्या 451/24 दर्ज की गयी. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इस छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ परमजीत मंडल, ध्रुव कुमार, विनोद कुमार, मृत्युंजय कुमार, सिपाही प्रीति कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है