22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन लूटने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

बगड़ा बंचर गांव के समीप से लूटी गयी थी वाहन

मदनपुर/रफीगंज. रफीगंज थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अहमदपुर चिटकिया गांव से पिकअप वैन लूट की घटना काे अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी उसी गांव का खलील कुरैशी का पुत्र गोल्डन कुरैशी उर्फ मो इरफान है. यह जानकारी मंगलवार को प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि 17 मार्च 2024 को चौबड़ा निवासी मो शौकत द्वारा अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध पिकअप लूट से संबंधित प्राथमिकी रफीगंज थाने में दर्ज कराय गयी थी. थाना कांड संख्या 94/24 दर्ज कर अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया. इसके बाद अनुसंधान प्रारंभ की गयी. उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम को अवगत कराया गया. एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. गठित टीम वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना को कारित करने वाले अपराधकर्मियों में शामिल गोल्डन कुरैशी उर्फ मो इरफान को अहमदपुर चिटकिया गांव से एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के पिकअप वैन पर लदे चार पशुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त का स्वीकृति बयान लिया गया. उसने घटना को अपने अन्य सहयोगियों के साथ अंजाम देने की बात स्वीकार की है. बताया कि अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर बंचर बगड़ा गांव के समीप पिकअप वैन पर बैठे मो शौकत के साथ मारपीट कर लूट की घटना का अंजाम दिया था. पिकअप को लेकर वह औरंगाबाद की ओर भाग निकला. जब बाद में पता चला कि केस दर्ज हो गया है और उसे पहचान लिया गया है तो तमाम साथी पिकअप को शिवगंज पेट्रोल पंप के पास छोड़कर फरार हो गये. एसडीपीओ ने बताया कि दो पिकअप वाहन जिसमें एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर से दो भैंस का बच्चा व दो गाय बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि गोल्डन कुरैशी के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रफीगंज थाने में दो और एक पिकअप लूट का मामला दर्ज है. छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक गुफरान अली, गीतांजलि कुमारी, ध्रुव कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें