हथियार के साथ पकड़ा गया शातिर, कट्टा और चार कारतूस बरामद
गश्ती पदाधिकारी पर किया फायर, मिस फायर से बची जान
औरंगाबाद/रफीगंज. मंगलवार की रात रफीगंज थाने की पुलिस ने कट्टा और चार कारतूस के साथ एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि वह किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में था. हालांकि, उसने छापेमारी करने पहुंचे पुलिस पर हथियार से फायर किया. गनिमत रही कि मिस फायर हो गया. इस वजह से पुलिस के एक पदाधिकारी की जान बच गयी. बुधवार को एसडीपीओ दो अमित कुमार ने उक्त कार्रवाई से संबंधित जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात रफीगंज थाने की पुलिस गश्ती पर थी. गश्ती में रहे पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रफीगंज थाना क्षेत्र के भल्लु खैरा गांव निवासी हेशाम खान के पुत्र राशिद खान किसी घटना का अंजाम देने के लिए अवैध आग्नेयास्त्र अपने पास रखा है. अवर निरीक्षक ने वरीय पदाधिकारी को सूचना से अवगत कराया. थानाध्यक्ष गश्ती दल के साथ भल्लू खैरा पहुंचे और राशिद खान के घर की घेराबंदी की. पुलिस की टीम उक्त घर की तलाशी लेने के प्रयास में लगी ही थी कि राशिद खान अपने हाथ में कट्टा लेकर आया और पदाधिकारी के ऊपर फायर कर दिया. संयोगवश मिसफायर हो गया और गोली नहीं चली. इसके बाद पुलिस बलों द्वारा उक्त शातिर को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के पास से बरामद आग्नेयास्त्र को अनलोड करने पर एक मिसफायर गोली, बेड के नीचे रखा चार कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है. इस मामले में रफीगंज थाना कांड संख्या 446/24 दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष गुफरान अली, पुलिस अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार, विनोद कुमार के अलावे अर्जुन उरॉव, चंदन कुमार, रौशन कुमार, सोनी कुमारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है