देशी हथियारों के साथ बरवाडीह का शातिर हरिहरगंज से गिरफ्तार

एक देशी रिवाल्वर और दो कट्टा बरामद हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:03 PM

औरंगाबाद. बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके से सटे हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ ओवरब्रिज के समीप से पुलिस ने हथियारों के साथ कुटुंबा के एक शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी रिवाल्वर और दो कट्टा बरामद हुआ है. वैसे उक्त शातिर की पहचान औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी लालदेव यादव के पुत्र विवेक कुमार उर्फ छोटू (19) के रूप में हुई है. वैसे यह कार्रवाई छतरपुर अनुमंडल के एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में हरिहरगंज थाने की पुलिस ने की है. पलामू एसपी रिशमा रमेशन ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक पलामू को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति कई तरह के हथियार रखे हुए है जिसे बेचने के लिए किसी ग्राहक को भगत तेंदुआ, ओवरब्रिज के पास बुलाया है. सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छतरपुर व हरिहरगंज थानाध्यक्ष के साथ जवानों को शामिल किया गया. छापेमारी के दौरान भगत तेन्दुआ ओवरब्रिज के समीप विवेक कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक मोबाइल, एक देशी रिवाल्वर व दो सिंगल शॉट का कट्टा बरामद हुआ. उसके पास कोई वैध कागजात नहीं होने की वजह से सामानों को जब्त किया गया. इस मामले में 28 अप्रैल को हरिहरगंज थाना कांड संख्या- 53/24 दर्ज की गयी. इसमें विवेक कुमार उर्फ छोटू के अलावे हरिहरगंज थाना क्षेत्र के लंगुराहा निवासी राजा और बक्सर के ज्योति नामक व्यक्ति विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छोटू ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में दो व्यक्तियों का नाम लिया है. पहला जिनसे वह हथियार खरीदता था, और दूसरा जिसके माध्यम से हथियार बेचा करता था. छापेमारी में एसडीपीओ नौशाद आलम, हरिहरगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा सतीश कुमार गुप्ता, नंदलाल साहनी,विगेश कुमार राय, जितु चौधरी,अर्जुन पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version