15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर सबस्टेशन पहुंचकर दूधमी के ग्रामीणों ने किया हंगामा

स्मार्ट मीटर लगाकर अवैध तरीके से हो रही बिजली बिल की वसूली

अंबा. बिजली विभाग द्वारा लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर जी का जंजाल बन गया है. पहले से लगाये गये फिक्स मीटर की अपेक्षा स्मार्ट मीटर द्वारा तीन गुना अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है. यह कहना है कि कुटुंबा प्रखंड के शंकरपुर दुधमी गांव के लोगों का. स्मार्ट मीटर लगाकर किये जा रहे अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को हरदता पावर सबस्टेशन परिसर पहुंच कर हंगामा किया. पावर सबस्टेशन के समक्ष हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जब से उनके घर में स्मार्ट मीटर लगा है, तब से तीन गुना अधिक बिल आ रहा है. वहीं, रिचार्ज कराने में भी परेशानी हो रही है. 500 का रिचार्ज करने पर 10 दिन में ही रिचार्ज समाप्त हो जा रहा है और हम सभी अंधेरे में रात बीतने पर मजबूर हो गये हैं. प्रदर्शन में शामिल अशोक कुमार रवि ने कहा कि हम सभी ग्रामीण खेती व मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं. स्मार्ट मीटर लगाने से बिजली का बिल बढ़ गया है, जिसका भुगतान करने में हम सभी सक्षम नहीं हैं. ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने फिक्स्ड मीटर को ही बहाल करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर से बिजली का उपयोग नहीं करने पर भी बिल माइनस में चला जा रहा है. जिससे हम सभी गरीब उपभोक्ताओं को परेशानी है. गांव की संजू देवी ने बताया कि हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि हम स्मार्ट मीटर से आने वाला भारी-भरकम बिजली बिल भर सकें. सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर हम गरीबों से तीन गुना बिजली बिल वसूल रही है. प्रदर्शन में शामिल अन्य ग्रामीणों ने भी उनके घर से स्मार्ट मीटर हटाकर फिक्स मीटर लगाने की मांग की. कुछ देर के बाद बिजली कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा पूछ कर शांत कराया तथा नवीनगर जाकर एसडीओ से मिलने का सुझाव दिया. ग्रामीणों ने कहा कि वे एसडीओ से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे. कनीय अभियंता प्रिय कंचन कुमार निराला ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में पुराने फिक्स मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. प्रखंड के कई गांव में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. शेष बच्चे गांव में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें