मेह पंचायत के ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार का एलान
काम नही तो वोट नहीं का नारा बुलंद
बारुण. सातवें चरण में काराकाट लोकसभा का चुनाव कराया जायेगा. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर से लगातार मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, तो दूसरे तरफ काम नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए मेह पंचायत के ग्रामीण वोट बहिष्कार करने में जुटे हुए है. यूं कहे कि उन लोगों ने वोट बहिष्कार का एलान भी कर दिया है. ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने संबंधित पोस्टर भी लगाये है. पोस्टर में उल्लेखित है की एनटीपीसी और एनपीजीसी पॉवर प्लांट की मनमानी से ग्रामीण परेशान है. दोनों परियोजनाओं से निकलने वाले जहरीले राख से आस-पास के गांव के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अगर एनपीजीसी अपने वादे पर नहीं रही, तो इस बार लोग सभा में वोट का बहिष्कार में पंचायत के लोग करेंगे. काम नहीं तो वोट नहीं. जिला प्रशासन को आठ मांगों के प्रति ध्यान दिलाया है. समाजसेवी राधे प्रसाद यादव, बीडीसी सुनील गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष मेह नारायण सिंह ने बताया कि एनटीपीसी और बीआरबीसीएल परियोजना निर्माण के समय बिशुनपुर कैनाल के नहर को बंद कर दिया गया है,जिसे तत्काल चालू कराया जाये. परियोजना द्वारा निकलने वाले जहरीले राख के प्रकोप से स्थानीय के साथ बारुण व अन्य जगहों के जनजीवन खतरे में है. इसे लेकर कई बार लोगो द्वारा विरोध प्रदर्शन पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक किया गया लेकिन राख ढोने में वाहनों की मनमानी नहीं रूकी. इस पर रोक लगाया जाना चाहिए. विस्थापित किसानों को मुफ्त में बिजली मिलनी चाहिए. विस्थापित प्रभावित सभी क्षेत्र की मजदूरों को 750 रुपये दिन की दैनिक मजदूरी भता का भुगतान किया जाये. परियोजना द्वारा सीएसआर स्कीम का निर्देश सार्वजनिक रूप से जारी किया जाना चाहिए. परियोजना के अंतर्गत विस्थापित प्रभावित सभी क्षेत्र में 80 प्रतिशत रोजगार दिया जाना चाहिए और परियोजना के निर्माण के समय किसान मजदूर पर हुए मुकदमा को वापस किया जाना चाहिए. बताया कि ग्राम पंचायत मेह के अन्तर्गत सभी बूथ पर इन सभी जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मजबूर होकर यह निर्णय लिया है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तब तक मतदान का बहिष्कार करेंगे. मौके पर पूर्व समिति सदस्य लखलदेव प्रसाद, विश्वनाथ पटेल, सुमंत पटेल, राजाराम सिंह, निराला पटेल,अवधेश चंद्रावंशी लखन राम, राजकुमार सिंह, सत्येंद्र पटेल, रवि कुमार, हरि सिंह, रितेश शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, धर्मेद्र पटेल,राजु ठाकुर, करमदेव पासवान, अजय कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है