औरंगाबाद में डायन का आरोप लगाकर घर में घुसे, लाठी-डंडे व रॉड से की पिटाई, आधा दर्जन जख्मी

औरंगाबाद में कुछ लोगों ने एक परिवार पर डायन होने का आरोप लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में परिवार के छह लोग घायल हो गए

By Anand Shekhar | May 19, 2024 6:32 PM

Bihar News : औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बनारसी बिगहा गांव में डायन का आरोप लगाकर एक परिवार पर घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में बिंदेश्वर राम, योगेन्द्र राम, विकास राम, बिंदा देवी, मुकेश कुमार और प्रमिला देवी शामिल हैं. आरोप है कि मारपीट के दौरान घर में रखे सामान व वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

पहले भी हुई है मारपीट की घटना

रविवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मियों ने बताया कि पड़ोसियों की ओर से हमेशा बेवजह डायन का आरोप लगाया जाता है. पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना घटी है. कई बार समझौता भी हुआ, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

आधा दर्जन लोग जख्मी

बताया कि पूरा परिवार खाना खाकर घर में सोये थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग डायन का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे, लोहे के रॉड व धारदार हथियार लेकर घर में घुस आये. जब तक उक्त लोगों से कुछ पूछताछ करते, तब तक उन लोगों ने पूरे परिवार के ऊपर हमला कर दिया, जिससे परिवार के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.

वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त

इस मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने घर में रखे सामान व वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना को अंजाम देकर सभी लोग मौके से फरार हो गये. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण पहुंचे और सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया.

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इधर, जानकारी मिली कि प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने योगेंद्र राम की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन योगेंद्र राम को लेकर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना चले गये. माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बनारसी बिगहा गांव में मारपीट की सूचना मिली है. जख्मियों की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में सात-आठ लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also read: अररिया में परमान नदी के किनारे मिला युवक का गला कटा शव, सीने पर भी चाकू के निशान, जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version