Loading election data...

विसरा जांच से खुलेगी श्रेया की मौत की गुत्थी, रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस

श्रेया की मौत में कारण बने दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:21 PM

औरंगाबाद कार्यालय. नवीनगर की छात्रा श्रेया की मौत की गुत्थी एक अनसुलझी पहेली की तरह बनकर रह गयी है. घटना के चार दिन बाद भी रहस्यों से पर्दा नहीं उठ सका है. परिजन के साथ-साथ नवीनगर के लोग मौत के पीछे हत्या बता रहे है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और है. मामला जो हो नवीनगर पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें दो नाबालिग है. गिरफ्तार होने वालों में मृतका का कथित प्रेमी, सहेली और सहेली की मां शामिल है. रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि श्रेया की मौत के पीछे कारण हत्या है या आत्महत्या इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से परिजन व वहां के लोग सहमत नहीं है. परिजन हत्या बता रहे हैं. अब तक के अनुसंधान में जिन तीन लोगों का नाम सामने आया उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका की सहेली की मां नवीनगर में पार्लर चलाती है और उसकी गतिविधि सही नहीं है. पार्लर चलाने वाली महिला ही मृतका और उसके कथित प्रेमी को मिलाने का काम करती थी. तीनों आरोपितों का घटना में किसी न किसी रूप से सहभागिता पायी गयी है. पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर तीनों की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि, एसडीपीओ ने यह माना कि अब तक पुलिस खास निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है. विसरा को रिजर्व किया गया है. जांच के लिए उसे भेजा जा रहा है. जहां तक तेजाब से जलाने की चर्चा है, उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं है. वैसे केमिकल जांच भी करायी जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. ज्ञात हो कि श्रेया को घर से गायब होने के बाद उसकी मां उर्मिला सिंह ने नवीनगर थाने में आवेदन देकर तीन लोगों को आरोपित बनाया था. कथित प्रेमी से श्रेया के मोबाइल चैट भी पुलिस के हाथ लगे है. बड़ी बात यह है कि श्रेया की घर से घटनास्थल की दूरी लगभग 40 किलोमीटर के करीब है. ऐसे में हत्या और आत्महत्या की गुत्थी उलझी हुई है. क्षत-विक्षत शव भी सवालों के घेरे में है. अब देखना यह है कि कब तक श्रेया की मौत की गुत्थी सुलझती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version