औरंगाबाद में शाम छह बजे तक वोटिंग
औरंगाबाद में शाम छह बजे तक वोटिंग
औरंगाबाद में शाम छह बजे तक वोटिंग लोकसभा चुनाव. पांच विधानसभा क्षेत्रों में सात से चार बजे तक मतदान चुनाव कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, युद्धस्तर पर कार्यों में लगे सभी कोषांग फोटो-21- चुनाव कार्य में लगे कर्मी़ प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसकी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच मतदान का समय भी निर्धारित करते हुए ऐलान कर दिया गया है. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा आते हैं. पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा, जबकि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होने वाले मतदान का समय निर्धारण कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, कुटुंबा, रफीगंज, गुरुआ, इमामगंज व टिकारी विधानसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी, जबकि औरंगाबाद विधानसभा में सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री मतदान के सफल आयोजन एवं मतदान से जुड़े हुए कर्मियों तथा पदाधिकारियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित तरीके से मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार औरंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक मेडिकल किट की व्यवस्था की गयी है. इस मेडिकल किट में पेरासिटामोल, डाइक्लोफिनेक, डॉमपेरिडॉन, मेट्रोनिडाजोल, ओआरएस, लेवोसेट्रिजीन, बेटाडिन ऑइंटमेंट, कॉटन बैंडेज, अमाक्सीसिलिन आदि दवाइयों की उपलब्धता की गयी है. सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार हीट वेव एवं लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन में अवरोध नहीं हो, इसके लिए मतदान कर्मी व पदाधिकारियों के लिए आवश्यक व्यवस्था की गयी है. सफल मतदान के लिए 1100 मेडिकल किट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है. विदित है कि इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 1001 मतदान केंद्रों पर मतदान का कार्य संपन्न किया जाना है. जिला स्वास्थ्य प्रबंधक अनवर आलम ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार चुनाव में प्रतिनियुक्त 107 सेक्टर ऑफिसर के साथ 12 मेडिकल स्टाफ भी लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त 12 जोनल ऑफिसर के साथ एक-एक मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसमें सभी आवश्यक उपलब्धता की गयी है. अनवर आलम ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के क्रम में निर्देशानुसार संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. मतदान कर्मियों के लिए होगी पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन व संचालन के लिए जिला प्रशासन लगातार अनुश्रवण कर रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश के आलोक में मतदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों, पुलिस व सेक्टर पदाधिकारियों और अन्य के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन की व्यवस्था की गयी है. गठित वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन के लिए पोलिंग पार्टी के लिए 752 वाहन की आवश्यकता थी. इसमें 350 वाहन संबंधित पार्टी को उपलब्ध करा दिये गये हैं. इसके अतिरिक्त 107 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट और 100 वाहन पुलिस पदाधिकारी को भी उपलब्ध कराये गये हैं. वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त निर्देश के आलोक में वाहन की व्यवस्था कर ली गयी है और निर्देशानुसार संबंधित को प्रतिदिन वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.