भीषण गर्मी में चुनाव कराना चुनौती, जिले के 1001 बूथों पर वोटिंग आज
काराकाट लोकसभा में जिले के नवीनगर, ओबरा व गोह विधानसभा क्षेत्र
औरंगाबाद शहर/दाउदनगर. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज शनिवार को काराकाट संसदीय सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के बीच शांतिपूर्ण सफल तरीके से चुनाव कराना प्रशासन के लिए एक अलग चुनौती भी है. शुक्रवार को मतदान कर्मी इवीएम, वीवीपैट व अन्य सामग्री के साथ बूथों के लिए रवाना हो गये. जिला मुख्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्रियां प्राप्त करने के बाद वाहन से पूरे उत्साह के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए. हालांकि डिस्पैच सेंटर पर भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से बचने के लिए उन्हें जद्दोजहद भी करना पड़ा. जिले में पिछले तीन दिनों में 45 से 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा है. इस बीच हीटवेव से दर्जनों मौतें हुई. जबकि, दर्जनों ग्रसित हैं, जिनका इलाज कराया गया. अत्यधिक गर्मी व लू के बीच शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. काराकाट संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा में से तीन विधानसभा औरंगाबाद जिले में आते हैं. इसमें नवीनगर, गोह व ओबरा विधानसभा शामिल है. जबकि, अन्य तीन विधानसभा नोखा, काराकाट व डेहरी रोहतास जिले में आते हैं. औरंगाबाद जिला अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा नवीनगर, गोह व ओबरा के 1001 मतदान केंद्रों पर आज शनिवार को वोटिंग होगी. गोह में 332, ओबरा में 349 व नवीनगर विधानसभा के 320 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इन मतदान केंद्रों पर 940045 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वैसे काराकाट लोकसभा में मतदाताओं की संख्या 1874184 है. इसमें से 940045 मतदाता गोह, ओबरा व नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, जबकि 934139 मतदाता नोखा, डेहरी व काराकाट विधानसभा क्षेत्र के वोटर हैं. ये सभी मतदाता अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दे को देखते हुए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मत करेंगे, ताकि चुनाव जीतने के बाद उनका पसंदीदा प्रत्याशी संसद में उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सके. वैसे काराकाट सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है. एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा व महागठबंधन उम्मीदवार राजाराम सिंह के साथ-साथ भोजपुरी गायक पवन सिंह के मैदान में उतरने के बाद टक्कर काफी रोमांचक हो गया है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है और जीत का सेहरा पहनाती है. वैसे नामांकन के बाद से सभी प्रत्याशी लगातार मतदाताओं से संपर्क साध रहे थे और अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे थे. इसमें कौन प्रत्याशी सफल हुए, इसके लिए चार जून तक इंतजार करना होगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में कराएं मतदान जिला मुख्यालय में तीन जगहों पर डिस्पैच सेंटर बनाया गया था, जहां से मतदान कर्मी चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम डिस्पैच सेंटर पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान कर्मियों को पूरी ईमानदारी से कर्तव्य का पालन करने के साथ-साथ स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने का निर्देश दिया. बताया गया कि सभी बूथों पर समय से मतदान शुरू कराया जायेगा. गोह, नवीनगर व ओबरा विधानसभा के मतदान केंद्रों के लिए मतदान का अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है. सभी बूथों पर समय से वोटिंग प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जहां भी तकनीकी समस्या होगी, उसे तत्काल दूर करने की भी व्यवस्था की गयी है. एसपी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. गांव से शहर तक चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की नजर काराकाट चुनाव को लेकर गांव-गांव, शहर-शहर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. मतदान केंद्रों पर जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वहीं संवेदनशील इलाकों व चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात रहेगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जायेगी. शुक्रवार को स्वच्छ, निष्पक्ष, सुरक्षित और भयमुक्त निर्वाचन हेतु जिला पुलिस व सीएपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन और सघन वाहन जांच की गयी. फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से निर्भिक रूप से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की गयी. वहीं, वाहन जांच के दौरान आने-जाने वाले सभी गाड़ियों की जांच की गयी. जानकारी के अनुसार जिले के सीमावर्ती इलाके में विशेष जांच अभियान चलाया गया. गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गोह थाना अंतर्गत झरहा गांव एवं बाजार बर्मा गांव में औरंगाबाद पुलिस व सीएपीएफ द्वारा ड्रोन के माध्यम से एरिया डोमिनेशन किया गया. वहीं, पुल-पुलिया व सड़कों की भी जांच की गयी. बूथों के 200 मीटर के दायरे से बाहर वाहन पर रोक नहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. जो भी उम्मीदवार या उनके अभिकर्ता या फिर आमलोग वाहन लेकर बूथ पर जायेंगे, उन्हें 200 मीटर के बाहर ही वाहन को लगाना होगा. अन्यथा कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, मतदान केंद्रों के आसपास वाहन पार्क करने पर रोक रहेगी. मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारियों व जवानों को इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने भी आमलोगों से अपील की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए अपने निजी वाहन से मतदान केंद्र पर जा सकते हैं. इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. बशर्ते बूथ से 200 मीटर दूर उन्हें गाड़ी खड़ी करनी होगी. पोलिंग एजेंट के पास मोबाइल मिला, तो होगी कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट के मोबाइल रखने पर रोक लगायी गयी है. आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट के रूप में जो भी व्यक्ति किसी उम्मीदवार के पक्ष में आयेंगे, वे अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे. मोबाइल पकड़े जाने पर न सिर्फ कार्रवाई होगी, बल्कि जेल जाने तक की नौबत आ सकती है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के साथ विशेष व्यवस्था रहेगी. व्हीलचेयर से लेकर सहायता के लिए वॉलिटिंयर भी तैनात रहेंगे. वहीं, आम मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में मॉडल मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. ओबरा, गोह व दाउदनगर में मॉडल बूथ बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. बूथों पर मेडिकल किट की रहेगी व्यवस्था भीषण जानलेवा गर्मी व लू के कहर को देखते हुए मतदान केंद्रों पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है. वहीं एएनएम को भी तैनात किया गया है. ओआरएस सहित अन्य जरूरी दवाएं बूथों पर कर्मियों के लिए व्यवस्था करायी गयी है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है