वोटिंग आज : बेहतर सरकार के लिए जरूर डालें वोट

इसकी सारी प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:22 PM

औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2039 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इसकी सारी प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. नामांकन के बाद प्रत्याशी लगातार जनता के संपर्क में थे और अपने पक्ष में सहयोग करने की अपील कर रहे थे. जनता ने सभी प्रत्याशियों की सुन ली. अब आज उनकी बारी है. पूरे उत्साह के साथ बूथों पर पहुंचेंगे और अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालेंगे. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1871564 है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है. गुरुवार को बूथों के लिए मतदान कर्मी इवीएम व वीवीपैट लेकर जिला मुख्यालय के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज और गांधी मैदान से रवाना हुए. मतदान कर्मियों को बूथ पर जाने के लिए पर्याप्त वाहन की व्यवस्था की गयी थी. बूथ पर रवाना होने से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ ने मतदान कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने चुनाव कराने वाले दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना है. चुनाव के दौरान जो लोग व्यवधान उत्पन्न करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. चुनाव में अशांति फैलाने वाले लोगों पर प्रशासन की नजर है. हजारों लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आकाश से लेकर जमीन तक प्रशासन की चौक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में हवाई मार्ग से निरीक्षण किया जायेगा. सैकड़ों अर्द्धसैनिक बल जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, बीएमपी, एसएसबी, कोबरा, चीता, एसटीएफ, बिहार पुलिस, होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. किसी भी परिस्थिति में अशांति उत्पन्न नहीं होगी. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. दूसरों राज्यों या दूसरे जिलों से आने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस लोकसभा चुनाव में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं, जिन्हें चुनने के लिए 1871564 लोग वोट डालेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने आम जनता से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए होगी विशेष व्यवस्था मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. व्हीलचेयर से लेकर सहायता के लिए वॉलंटियर भी तैनात रहेंगे. वहीं आम मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये है. इन्हें आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं लोकसभा क्षेत्र में सखी मतदान केंद्र भी बनाया गया है. इन मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मी से लेकर पुलिस बल तक सभी महिला कर्मचारी ही तैनात रहेंगी. महिला वोटरों को आकर्षित करने के लिए यह पहल की गयी है. बूथों के 200 मीटर दायरे में वाहन पर प्रतिबंध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, जो भी उम्मीदवार या उनके अभिकर्ता या फिर आमलोग वाहन लेकर बूथ पर जायेंगे तो उन्हें 200 मीटर के बाहर ही वाहन को लगाना होगा, नहीं तो वाहन जब्त कर लिया जायेगा. वहीं मतदान केंद्रों के आसपास दो या अधिक व्यक्ति खड़ा नहीं रहेंगे. क्योंकि, मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारियों व जवानों को इसकी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पोलिंग एजेंट के पास मोबाइल मिला, तो होगी कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार लोकसभा चुनाव में पोलिंग एजेंट के मोबाइल रखने पर रोक लगायी गयी है. आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट के रूप में जो भी व्यक्ति किसी उम्मीदवार के पक्ष में आयेंगे. वे अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे. वरना मोबाइल पकड़े जाने पर न सिर्फ कार्रवाई की जायेगी बल्कि जेल जाने तक की नौबत आ सकती है. यही नहीं पोलिंग एजेंट के मतदान केंद्र से बाहर-अंदर बार-बार आने-जाने पर भी रोक रहेगी. अधिकारी व पुलिस बल इस पर नजर रखेंगे. गड़बड़ी होने पर यहां करें शिकायत मतदान के दौरान यदि किसी मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी उत्पन्न की जा रही है तो अधिकारी से संपर्क कर सकते है. कंट्रोल रूम से संपर्क के लिए 06186-222238, 06186-222268, 06186-222267, 06186-222243, 06186-222276, 06186-222275 इन नंबरों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके टॉल फ्री नंबर 18003451631 पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version