रफीगंज के खड़ोखर में भरभराकर गिरी दीवार

दबने से मासूम सहित चार घायल

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:20 PM

औरंगाबाद/ रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के खड़ोखर गांव में मिट्टी की दीवार से दबकर मासूम सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी प्रवासी कुंवर, प्रयाग मिस्त्री के पुत्र सूरज कुमार, सूरज कुमार की पत्नी संध्या देवी व 18 माह की बेटी चांदनी कुमारी शामिल है. सीएचसी रफीगंज में इलाज के दौरान घायलों के परिजन सोनी देवी ने बताया कि अचानक बुधवार को तेज बारिश हुई. बारिश के कारण मिट्टी का दीवार भींग गया. तेज हवा चलने लगी तो दीवार भींगे होने के कारण भरभराने लगा. उसी जगह पर घर के सदस्य बैठे हुए थे. तभी अचानक दीवार भरभराकर उक्त लोगों पर गिर पड़ा, जिसके नीचे दबने से एक मासूम सहित चार लोग घायल हो गये. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़े और सभी को मलबे से बाहर निकाला. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना 102 एंबुलेंस को दी. सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रफीगंज पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सूरज कुमार, संध्या देवी व प्रवासी कुंवर की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु किसी बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पता चला कि परिजनों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version