23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के दौरान बूथ परिसर बना रणक्षेत्र, उपद्रवियों ने महिलाओं को भी पीटा, देखें वीडियो

Bihar PACS Election: औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बनुआ गांव में पैक्स चुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला किया. महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. इसका 42 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है...

Bihar PACS Election: औरंगाबाद में पैक्स चुनाव के दौरान बनुआ पैक्स बूथ के पास का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पैक्स चुनाव के लिए सुबह सात बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे थे. इसी बीच हंगामा शुरू हो गया. आम लोगों के कानों तक यह बात पहुंची कि बूथ पर एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा फर्जी मतदान किया जा रहा है. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों पर ईंट-पत्थर से हमला किया जा रहा है. उपद्रवियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. इस वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं.

फर्जी वोट की बात पर शुरू हुई मारपीट

बताया गया कि बनुआ पंचायत के तेतराइन गांव के कुछ लोग जब मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे तो वहां कुछ लोग फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रहे थे. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान तेतराइन गांव के कुछ लोग घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया. हालांकि वहां से भी उन्हें औरंगाबाद रेफर कर दिया गया.

मारपीट का वीडियो

कई लोग हुए घायल

दूसरे पक्ष से प्रत्याशी रेणु देवी के पति अरविंद सिंह ने बताया कि उनके 70 वर्षीय पिता कामता प्रसाद सिंह जब वोट डालने बूथ पर पहुंचे तो विपक्षी प्रत्याशी सुधीर सिंह चंद्रवंशी ने उनके पिता को धक्का दे दिया. इससे वे गिर पड़े. जब वहां मौजूद परिजनों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इससे खैरा गांव के कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.

45 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा

इस घटना पर दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं. मामला जो भी हो, बनुआ पैक्स बूथ पर मारपीट के बाद अफरातफरी मच गई. घटना के बाद करीब 45 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा तथा बूथ से असामाजिक तत्वों को खदेड़कर माहौल को शांत कराया.

Also Read : Bihar News: मनकट्ठा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला पैर, प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत

Also Read : Crime News: कटिहार में महिलाओं को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें