Loading election data...

ड्रेनेज की सफाई नहीं होने से जमा हुआ पानी

नाला सफाई नहीं होने से जल जमाव व्याप्त, सफाई कराने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:44 PM

दाउदनगर. नगर पर्षद द्वारा बरसात को देखते हुए ड्रेनेज की सफाई कराने की कवायद का दावा तो किया जा रहा है. लेकिन, इसकी पोल दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पिराहीबाग से पुराना शहर गुलाम सेठ चौक जाने वाली सड़क पर हुए जल जमाव और कीचड़ युक्त सड़क से ही खुल रहा है. एक तस्वीर शुक्रवार की दोपहर हुई बारिश के बाद की है. सड़क पर इस कदर पानी जमा हो गया कि झील-सा नजारा दिखने लगा. दूसरी तस्वीर सोमवार की है. सड़क पर जल जमाव अभी भी व्याप्त है और नाला पूरी तरह जाम है. यह पुराना शहर के वार्ड संख्या दो, तीन, चार, पांच व छह के लोगों के आवागमन का मुख्य रास्ता है. थोड़ी-सी बारिश होने पर भी भीषण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. पैदल चलना भी मुश्किल हो जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस इलाके के नाली का पानी बड़ा नाला जाम रहने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है. नाली का पानी मुख्य नाला में नहीं जा पा रहा है. बरसात का पानी भी मुख्य नाला में नहीं जा पा रहा है. जल निकासी के लिए नगर पर्षद द्वारा पुराना शहर कलम तल से लेकर पिराहीबाग होते हुए पासवान चौक तक ड्रेनेज का निर्माण कराया गया है, जो सोनतराई क्षेत्र तक जाने वाले नाले में मिल गया है. यह नाला पूरी तरह जाम है. इसकी उड़ाही नहीं करायी गयी है, जिसके कारण न तो नाली का पानी नाला में जा पा रहा है और न ही बरसात होने पर वर्षा का पानी नाला में जा पा रहा है. वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद मो सोहैल अंसारी ने बताया कि उनके द्वारा कई बार नगर पर्षद को पत्र लिखकर नाला उड़ाही की मांग की गयी है. सोमवार को भी उनके द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि बारुण रोड के पश्चिम पिराहीबाग में बड़ा नाला जाम होने के कारण मदरसा इस्लामिया रोड, लोगों की निजी जमीन एवं घरों में पानी जा रहा है. इस रास्ता में मदरसा और मस्जिद है. यह रास्ता पुराना शहर की मुख्य सड़क है, जिससे लोगों का आवागमन हमेशा रहते होते रहता है. सड़क पर नाला का गंदा पानी बहने के कारण आम लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है .नाला का पानी घरों में जाने के कारण महामारी फैलने की संभावना है .कई बार वीडियो भी नप कार्यालय के ग्रुप में डाला गया है, लेकिन अब तक सफाई कार्य नहीं हुआ है. इससे पहले उनके द्वारा एक फरवरी को भी आवेदन दिया गया था, जिसमें बड़े नाला की सफाई कराने की मांग की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version