आज से अंबा के नहरों में पानी आने की उम्मीद
मौसम अनुकूल रहा तो धान रोपनी होगी शुरू
औरंगाबाद/कुटुंबा.
झारखंड के पठारी भाग में बुधवार की देर शाम झमाझम बारिश हुई है. इससे कोयल नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है. वहीं पलामू जिले के भीम बराज मोहम्मदगंज का भी वाटर पौंड लेबल मेंटेन कर रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि पुनः उत्तर कोयल नहर का डिस्चार्ज शुरू कर दिया जायेगा. गुरुवार की देर शाम में बराज का पौंड लेबल 1.30 मीटर हो गया है. इसके पहले बराज में पानी की काफी कमी हो गयी थी. ऐसे में अंबा और नवीनगर के सभी नहरें सुख गयी थी. कोयल नहर में पानी आने से पुनः धान की रोपाई करने में किसानों को सहूलियत होगी. इधर गुरुवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई जगहों पर पानी हुई है. इससे जल भून रहे खरीफ सब्जी और बिचड़ों में जान आ गया है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेदनीनगर शहर के समीप कोयल नदी उफान पर दिखा है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह ने बताया कि फिलहाल भीम बराज में पर्याप्त पानी हो गया है. इसके बाद उत्तर कोयल मुख्य नहर में 694 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो शुक्रवार की सुबह से नहर का अनवरत संचालन शुरू कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है