उत्तर कोयल नहर से छोड़ा गया पानी, किसानों को राहत

गुरुवार को 350 क्यूसेक से बढ़ा कर पानी 425 क्यूसेक कर दिया गया है. नहर का पानी 75 आरडी को पार कर गया है. यदि तटबंध सुरक्षित रहा तो शुक्रवार तक पानी बिहार क्षेत्र में पहुंच जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि शाम को पानी बढ़ा कर 550 क्यूसेक कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 11:20 AM

अंबा (औरंगाबाद) : थोड़ी देर हुई, पर आखिरकार सांसद सुशील कुमार सिंह का प्रयास व प्रभात खबर अखबार का पहल काम आया. उत्तर कोयल नहर से टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ दिया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को 350 क्यूसेक से बढ़ा कर पानी 425 क्यूसेक कर दिया गया है. नहर का पानी 75 आरडी को पार कर गया है. यदि तटबंध सुरक्षित रहा तो शुक्रवार तक पानी बिहार क्षेत्र में पहुंच जायेगा.

अधिकारियों ने बताया कि शाम को पानी बढ़ा कर 550 क्यूसेक कर दिया जायेगा. विदित हो कि लॉकडाउन लागू होने के कारण नहर का जीर्णोद्धार कार्य बंद हो गया था. ऐसे में जल शक्ति मंत्रालय वाप्कोस के अधिकारियों ने इस वर्ष नहर से पानी नहीं देने के संबंध में विभाग को पत्र लिखा था. वाप्कोस के पत्र को संज्ञान में लेते हुए सांसद ने 25 अप्रैल को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा को पत्र लिखकर नहर से पानी देने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. सांसद ने अपने पत्र में यह जिक्र किया था कि कोरोना संकट एवं मौसम की मार से किसान पहले से ही टूट चुके हैं. ऐसे में यदि नहर से पानी नहीं दिया गया तो खेतिहर मजदूर के सामने भुखमरी की स्थिति आ जायेगी. सांसद के पत्र के आलोक में विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए आगे का कार्य इस वर्ष नहीं कराने का निर्णय लिया गया. जो कार्य शुरू कराया गया था उसे ही पूरा करा कर पानी छोड़ने की तैयारी की गयी.

वाप्कोस ने 30 अप्रैल को सांसद को पत्र लिखकर पानी देने के लिए आश्वस्त किया. मई माह में कार्य शुरू कराया गया पर बीच-बीच में हो रहे बेमौसम बारिश से कार्य में काफी परेशानी हुई. प्रभात खबर अखबार द्वारा चल रहे कार्य पर नजर रखते हुए प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया गया.

अखबार में प्रकाशित खबर को भी सांसद ने संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. हालांकि विभागीय प्रावधान के अनुरूप एक जुलाई से नहर से पानी छोड़ा जाना था पर वाप्कोस द्वारा 10 दिन विलंब होने की सूचना दी गयी थी. ऐसे में यह उम्मीद थी कि 10 जुलाई से पानी छोड़ दिया जायेगा, लेकिन पांच दिन और विलंब हुआ और अंततः 15 जुलाई को भीम बराज से मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version