हल्की बारिश होने के आसार
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात का औरंगाबाद में कल से दिखेगा असर
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात का औरंगाबाद में कल से दिखेगा असर औरंगाबाद/अंबा. बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात का औरंगाबाद में आंशिक असर देखने को मिल सकता है. मंगलवार व बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि चक्रवाती तूफान रेमल अब भीषण तूफान में तब्दील हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार की रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच टकरा सकता है. मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में चक्रवात पहली बार देखा जा रहा है. हालांकि, असर औरंगाबाद में बहुत नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही आगामी पांच दिन यानी 28, 29, 30 एवं 31 मई को अधिकतम तापमान 40, 43, 43 व 41 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 27, 27.5 व 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले में येलो अलर्ट जारी रहेगा. मंगलवार व बुधवार को आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे और बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि 30 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा एवं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है