कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से चार बीघा में लगा गेहूं जलकर राख

घटना शुक्रवार की दोपहर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:37 PM

औरंगाबाद. ओबरा प्रखंड के हरदन बिगहा गांव में कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी से करीब चार बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. गांव के किसान धनंजय सिंह के तीन बीघा, छेदी यादव के 10 कट्ठा, सुदर्शन महतो के 10 कट्ठा में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी. जानकारी के अनुसार, खेत के बगल में कूड़े का ढेर था, जिसमें आग उत्पन्न हो गयी. हवा से इससे एक चिंगारी निकली, जो देखते ही देखते गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाना चाहा, लेकिन लोग नाकाम रहे. आग की लपटें काफी तेज थी. इसके बाद लोगों ने दमकल को सूचना दी, लेकिन दमकल समय पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों के सहयोग से ही किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी गयी. घटना से किसानों को काफी नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आपदा राहत के तहत सहायता राशि की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version