25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव में बनेगी वैकल्पिक चौड़ी सड़क, छठ मेले में भीड़ होगी नियंत्रित

डीएम ने देव पहुंचकर किया निरीक्षण, जमीन अधिग्रहण के लिए सीओ को दिये निर्देश

देव. ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव में लगने वाले कार्तिक व चैती छठ मेला में भीड़ नियंत्रण के लिए वैकल्पिक चौड़ी सड़क मार्ग के लिए डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया. कहा कि देव में त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. यहां साल में दो बार कार्तिक और चैत माह में चार दिवसीय छठ मेला लगता है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु यहां छठ व्रत करने आते हैं. छठमेले के दौरान लगने वाली भीड़ को देखते हुए सूर्य कुंड तालाब के पूरब तालाब से हरिकीर्तन बिगहा तक 40 फिट के नये सड़क मार्ग का चयन किया गया है. डीएम ने सीओ को जमीन मालिकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा एवं अधिग्रहित जमीन पर सड़क मार्ग बनाया जायेगा. डीएम के साथ अपर समाहर्ता भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, एसडीओ संतन कुमार सिंह, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ दीपक कुमार, देव सूर्य मंदिर न्यास समिति सचिव विश्वजीत राय, सदस्य योगेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस कारण खास है देव देव में त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर है. इस मंदिर में भगवान सूर्य तीन रूपों उदयाचल, मध्यांचल और अस्ताचल रूप में विराजमान हैं. आमतौर पर सूर्य मंदिर पूर्वाभिमुख हुआ करते हैं लेकिन यहां का इकलौता सूर्य मंदिर पश्चिमाभिमुख है. इस कारण यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. मंदिर का शिल्प ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से मिलता जुलता है और इसका स्वरूप अत्यंत विस्मयकारी है. गांधार शैली में बने इस मंदिर का निर्माण बगैर चूना गारा का प्रयोग किए तराशे गए पत्थरों को एक दूसरे पर सहेज कर किया गया है. इस कारण यह मंदिर अद्भुत है. कहा जाता है कि देव के सूर्य मंदिर का निर्माण खुद देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने अपने हाथों से किया है. यहां साल में दो बार कार्तिक और चैत माह में चार दिवसीय छठ मेला लगता है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु यहां छठ व्रत करने आते हैं. यह भी कहा जाता है कि सूर्य नगरी देव यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती और उन्हें मनोवांछित फल मिलता है. डीएम ने डीआरसीसी का किया निरीक्षण, लाभुकों से लिया फीडबैक जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में केंद्र पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली. कर्मियों की उपस्थिति एवं संचालित योजनाओं जैसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजनाओं के लाभुकों से भी वार्ता की. वार्ता के क्रम में आवेदकों द्वारा बताया गया कि यहां पर संचालित योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी नहीं आ रही है. साथ ही आधार केंद्र के निरीक्षण के क्रम में सूचना पट पर अंकित विवरणी के संदर्भ में अनुमोदित दर को जांच करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा केंद्र के कर्मियों के साथ-साथ दी जाने वाली सेवाओं के संदर्भ में भी नियमित अनुश्रवण का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रबंधक, सहायक प्रबंधक तथा अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें