हत्याकांड का खुलासा:पत्नी के प्रेमी ने युवक को मारी थी गोली

प्रेस प्रसंग में सात मई को हुई थी अनुज की हुई थी हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:35 PM

औरंगाबाद शहर. 10 दिन पहले दिनदहाड़े हुए हत्याकांड का पुलिस ने उद्द्भेदन करते हुए इसके मुख्य आरोपित को धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपित जयप्रकाश पासवान देव थाना के पचोखर गांव का रहने वाला है. शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ ने इसका खुलासा किया है. सात मई को नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ समीप दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अनुज कुमार सिंह सिमरा थाना के लेदीदोहर का निवासी था. घटना के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तहकीकात शुरू की. महज 10 दिनों में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे हत्यारे तक पहुंच गयी. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित जयप्रकाश पासवान मृतक अनुज की पत्नी का प्रेमी था. इस प्रेम प्रसंग में ही जयप्रकाश ने अनुज को दिनदहाड़े कामा बिगहा मोड़ के समीप गोली मारी थी, जिसमें मौत हो गयी थी. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत कामा बिगहा मोड़ के समीप एनएच दो पर सिमरा थाना के लेदीदोहर निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र अनुज कुमार सिंह को अज्ञात दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध आठ मई 2024 को भादवि की धारा 302 व 27 शस्त्र अधिनियम के तहत नगर थाना कांड संख्या 320/24 दर्ज की गयी थी. इसके बाद कांड के त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश और अनुमंडल पुलिस पदायिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा मृतक एवं मृतक की पत्नी के मोबाइल का वैज्ञानिक तरीके से जांच आगे बढ़ायी गयी. इसी क्रम में पुलिस के हाथ लगे तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जयप्रकाश पासवान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाची बाइक, हेलमेट, दो मोबाइल व तीन सिम कार्ड तथा फेंका गया बाइक का नंबर प्लेट बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस के समक्ष घटना की बात स्वीकार की और मृतक की पत्नी से अवैध प्रेम संबंध होने की जानकारी दी. गठित टीम में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी शंभू कुमार, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, जिला आसूचना इकाई के रामइकबाल यादव, संतोष कुमार व अन्य कर्मी शामिल थे. शादी के पहले से था प्रेम प्रसंग पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि मृतक की पत्नी ममता सिंह की शादी से पूर्व से ही उसका प्रेम संबंध था. वह उससे शादी करना चाहता था. लेकिन, उस दौरान गिरफ्तार आरोपित जय प्रकाश पासवान दुष्कर्म के एक मामले में जेल चला गया था. इसके जेल चले जाने के दौरान ही ममता सिंह की शादी मृतक अनुज सिंह से हो गयी. फिर जेल से वापस आने के कुछ वर्षों के बाद मृतक की पत्नी ममता सिंह के संपर्क में वह रहने लगा और मिलने भी लगा. इस बीच अपने प्रेम-प्रसंग के रास्ते से मृतक अनुज सिंह को हटाने के लिये अपने एक अन्य मित्र के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कामा बिगहा मोड़ के पास गोली मारकर हत्या कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में संलिप्त दूसरे अपराधी की भी पहचान कर ली गई है. उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. साथ ही मृतक की पत्नी का कांड में संलिप्तता की विंदु पर गहराई से छानबीन की जा रही है. जांच में आगे जिस तरह का मामला सामने आयेगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version