12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवा जीवन का व्रत, क्षेत्र के विकास के लिए रहूंगा प्रयासरत : सुशील

लोगों की सेवा करना उनका धर्म और कर्तव्य है.

औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि समाजसेवा करना उनके जीवन का व्रत है और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. लोकसभा चुनाव में हारने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि पिछले 15 वर्षों में उन्होंने जो विकास कार्य किया है उसे आगे बढ़ाते रहेंगे. लोगों की सेवा करना उनका धर्म और कर्तव्य है. सबसे पहले उन्होंने जीते हुए प्रत्याशी को शुभकामनाएं दी और फिर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया. जिन लोगों ने अपना मत दिया तथा जो लोग किसी बहकावे या जात-पात में घिरकर मुझ पर विश्वास नहीं कर पाये उन्हें भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टी द्वारा झूठी बातों व झूठे वादों का सहारा लिया गया. कांग्रेस एक गारंटी फॉर्म का प्रलोभन देकर चुनाव जीतना चाह रही थी. विपक्ष ने महिलाओं को प्रति माह 8500, युवाओं को प्रति माह एक लाख रुपये, एमएसपी की गारंटी आदि जैसे लुभावने झूठे वादे किये. कई राज्यों में अभी इंडी अलायंस की सरकार है. अपील करते हुए कहा कि जो वादा उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से किया उसी के अनुरूप इन राज्यों में इंडी अलायंस काम करें. हालांकि, देश की जनता ने नरेंद्र मोदी विश्वास जताया. अपनी हार पर उन्होंने कहा कि वे किसी पर दोष नहीं मढ़ना चाहते. जनादेश स्वीकार है. वैसे हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ तभी मुझे 387000 मत प्राप्त हुए. यह लोकतंत्र है और हार-जीत लगी रहती है. लेकिन एक नेता को संयम बरतना चाहिए, मर्यादा में रहना चाहिए. पूर्व में भी कई चुनाव जीता और कई चुनाव में पराज्य हुई.लेकिन हमेशा संयम बरता. विपक्षी दलों के समर्थकों, कार्यकर्ताओं तथा नेताओं से भी अपील की कि वह खुशी जरूर मनाएं लेकिन किसी को चिढ़ाकर नहीं. जीतने के बाद आवास के सामने जानबूझ कर आतिशबाजी करना, नारे लगाना उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. उनके द्वारा एक विशेष समुदाय को टारगेट करने की बात कही जा रही है. वे लोग इस लोकसभा क्षेत्र तथा जिले का सौहार्द बिगड़ना चाह रहे हैं. अभी एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक जाति समुदाय के साथ हिंसा करने की बात कही जा रही है. यह उचित नहीं है. प्रशासन भी ऐसे मामलों में कार्रवाई करे. अपने कार्यकाल में केंद्रीय विद्यालय खुलवाया. टिकारी में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलवाया. उत्तर कोयल नहर का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. पटना-औरंगाबाद-हरिहरगंज फोर लेन एनएच 139 के सर्वे के लिए निविदा भी निकल चुकी है. आगे भी विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संजय गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सह जिप उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, नवीनगर पूर्व प्रमुख अखिलेश मेहता, देव के पूर्व प्रमुख मनीष पाठक, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, रामविलास सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि रमेश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें