15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिला देंगे, तब तक हम बैठेंगे नहीं : तेजस्वी

यही फर्क है, एनडीए और इंडिया गठबंधन में.

दाउदनगर. काराकाट लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार राजाराम सिंह के नामांकन के बाद रोहतास जिले के अंकोढ़ीगोला स्थित प्रेम नगर खेल मैदान पर माले प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लालू जी ने रेल मंत्री रहते डेहरी स्थित डालमियानगर के कारखाना को खरीदा था, लेकिन 10 वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी उसे चालू नहीं कराये. यही फर्क है, एनडीए और इंडिया गठबंधन में. अगर केंद्र में लालू जी रहते, तो डालमियानगर में कारखाना शुरू हो गया होता. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है. डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है, लेकिन, कमर में चोट से ज्यादा दर्द, युवाओं की बेरोजगारी, महंगाई का है. जबतक बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिला देंगे तब तक हम बैठेंगे नहीं. हमारा लड़ाई, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी के लिए है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 10 साल में इतना झूठ बोला कि अब क्या बचा है. वे कहते है कि विपक्ष आयेगा तो मंगलसूत्र ले लेगा. मोदी जी, बिहार के लोग बहकावे में नहीं आने वाले हैं. तेजस्वी ने जनता से पूछा कि क्या उन्होंने रोजगार दिया? मोदी देश के ही नहीं, दुनिया के सबसे झूठा आदमी हैं. केंद्र में हमारी सरकार बनेगी, तो एक करोड़ रोजगार, 500 रुपये का गैस सिलिंडर मिलेगा. लड़कियों के खाते में हर साल एक लाख रुपया भेजा जायेगा. सभा में भाकपा माले के राष्टीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण समाप्त हो गया. भाजपा का ग्राफ गिर चुका है. इससे भाजपा में बखौलाहट है. मोदी जी अब अपने भाषणों में अनाप शनाप बोलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव संविधान बढ़ाने का चुनाव है. रोजगार व महंगाई के लिए चुनाव है. वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि बाबा साहब का संविधान खतरे में है. आज संविधान की देन है कि हम आपके बीच खड़े हैं. मोदी जी संविधान को नहीं मानते. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ कांति सिंह, पूर्व मंत्री अनिता देवी, विधायक राजेश गुप्ता, ऋषि कुमार, डब्लू सिंह, फतेह बहादुर सिंह, किसान नेता योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक सुनीलम, अशोक धावले आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें