12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के पैसे वापस दिलाने में लगा देंगे जान : सुदामा

आरा के सांसद का कर्मचारियों ने किया स्वागत, सहारा के फैसले पर टिकी निगाह

ओबरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सहारा इंडिया ब्रांच में समारोह आयोजित कर आरा के सांसद सुदामा प्रसाद को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन बैंक प्रबंधक नंदकिशोर प्रसाद ने किया. सांसद को स्थानीय प्रबंधक व रीजनल प्रबंधक अशोक बहादुर ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. इस दौरान भाकपा माले नेता शोभा देवी, जिला सचिव मुनारिक राम, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया. प्रबंधक नंदकिशोर प्रसाद ने सांसद का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सहारा से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा की गयी राशि भुगतान की घोषणा हवा-हवाई साबित हो रही है. अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया. ढाई हजार करोड़ पोर्टल पर ऑनलाइन हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार कान में तेल डालकर सोई है. सरकार उपभोक्ताओं से संबंधित समस्या का समाधान नहीं कर रही है. सहारा इंडिया में खासकर सब्जी बेचने वाले, ठेला चलाने वाले, किसान व मजदूर वर्ग के लोगों ने पैसा जमा किया था. अब ये परेशान हैं. इनके भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से राशि का भुगतान कभी भी नहीं हो सकता है. सरकार को सहारा इंडिया कार्यालय के माध्यम से राशि का भुगतान करना चाहिए. उन्होंने सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह भी कहा कि तीन से पांच सितंबर के बीच फैसला होने वाला है. पूरे भारत के लोगों की नजर टिकी है. यदि फैसला उपभोक्ताओं के हित में नहीं हुआ, तो सहारा के कर्मचारी खुद आंदोलन को बाध्य होंगे. इधर, सांसद सुदामा प्रसाद ने सहारा के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि आपकी मांग जायज है. काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजाराम सिंह के अनुरोध पर उन्होंने संसद भवन में सहारा इंडिया में जमा राशि को भुगतान कराने की आवाज उठायी थी. उन्होंने निवेशक व परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार हर हाल में पैसा देगी, नहीं तो शीतकालीन सत्र में निश्चित रूप से प्रतिपक्ष के नेता के माध्यम से पुन: आवाज उठायी जायेगी. उन्होंने रहीम की रचनाओं को पढ़कर सहारा परिवार का हौसला बढ़ाया और कहा कि सहारा इंडिया में जमा राशि को भुगतान कराने में वे पीछे नहीं हटेंगे. गरीबों को पैसा दिलाने के लिए जान तक लगा देंगे. सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. निश्चित रूप से गरीबों को हित में निर्णय आयेगा. गरीब परिवार के लोगों ने पेट काटकर सहारा इंडिया में पैसे जमा किया था. उनका हक उन्हें वापस मिलेगा. गरीब परिवार के ताकत से ही वे संसद पहुंचे है. मौके पर मैनेजर अरविंद कुमार, वेद प्रकाश, सिकंदर कुमार, मोहन प्रसाद सोनी, विनोद कुमार सिंह, कामता प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार, सुभाष कुमार गुप्ता, संजू देवी, चंद्रावती देवी, हरिनंदन सिंह, अनिल कौशिक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें