दाउदनगर. भखरुआं मोड़ स्थित एक बैंक के एटीएम से कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से 40 हजार रुपये की निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भगवान बिगहा निवासी राम बली राम द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाने में दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि एटीएम ठीक से काम नहीं करने के कारण उन्होंने एक बार में एक हजार और दूसरी बार में चार हजार रुपये निकाले. इसी दौरान एक दूसरा व्यक्ति एटीएम के अंदर घुस गया और उनसे बात करते हुए धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदलकर भाग गया. उसके बाद में एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की प्रक्रिया कर ही रहे थे कि उनके बैंक खाते से चार बार में 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. घटना के तुरंत बाद उन्होंने बैंक में जाकर शिकायत किया तो उनका उनके खाता को बैंक द्वारा बंद कर दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है