एटीएम के जरिये खाते से 80 हजार की अवैध निकासी
डिसप्ले पर दर्शाये गये इंजीनियर के नंबर पर संपर्क किया.
औरंगाबाद ग्रामीण. सदर प्रखंड के पांडेय बिगहा निवासी अनिल कुमार पांडेय के बैंक खाते से एटीएम के जरिये 80786 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. अनिल ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है और कार्रवाई की मांग की है. एमजी रोड स्थित पीएनबी की एटीएम से एक जून को एटीएम कार्ड से पांच सौ रुपये की निकासी की, जिसके बाद कार्ड मशीन में ही फंस गया. डिसप्ले पर दर्शाये गये इंजीनियर के नंबर पर संपर्क किया. इंजीनियर ने 10 मिनट में आने का आश्वासन दिया. वहां खड़े एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद आनन-फानन में पीएनबी ब्रांच गया और एटीएम ब्लॉक कराया. लेकिन, खाते से 80786 रुपये की निकासी अलग-अलग जगहों से पांच बार में की गयी. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है