औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद शहर में उचक्कों के साथ-साथ असामाजिक तत्व के लोग लगातार आम लोगों को नुकसान पहुंचा रहे है. शहरी इलाके में कब और कौन उचक्कों का शिकार हो जाये कहा नहीं जा सकता. ऐसे दर्जनों लोग है जो सबकुछ लुटाकर पुलिस थाने का चक्कर काट रहे है. ताजा मामला शहर के ओवरब्रिज व रामाबांध बस स्टैंड के बीच से संबंधित है. बोलेरो सवार शातिरों ने एक महिला से लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिये. इससे पहले महिला को शातिरों ने झांसे में लिया और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. महिला ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के कस्तुरीपुर गांव के रहलनेवाले नीरज कुमार की पत्नी बतायी जाती है. महिला ने इस मामले से संबंधित आवेदन नगर थाने में दिया है. महिला चुनचुन देवी शहर के मिशन स्कूल इलाके में बच्चों को पढ़ाने के लिए किराये के एक मकान में रहती है. गुरुवार की सुबह तीज पर्व को देखते हुए अपने गांव जाने के लिए निकली थी. उसके छोटे से पर्स में जेवरात थे. घर से निकलकर महिंद्रा के शोरूम के पास पहुंची, तो बोलेरो सवार कुछ लोग उसके पास रूके और पूछा की उसे कहां जाना है. बोलेरो में तीन-चार महिलाएं, एक किशोर और चालक सवार था. महिलाओं को देखते हुए चुनचुन ने बताया कि उसे दाउदनगर की ओर जाना है. महिलाओं ने उसे बताया कि वे लोग भी उधर ही जा रही है. झांसे में लेकर महिला को वाहन में बैठा लिया और फिर दाउदनगर की ओर न ले जाकर उसे रामाबांध की ओर ले गये. महिला ने विरोध किया तो उन लोगों ने कहा कि पंप पर तेल लेना है. इसी बीच शातिरों ने केमिकल छिड़कर चुनचुन को बेहोश कर दिया और उसके पर्स में रहे एक मंगल सूत्र, एक झुमका,एक चेन व एक नथिया ले लिया. बेहोश होने के बाद उसे आदित्य विजन के समीप उतार दिया. कुछ देर बाद महिला होश में आयी तो उसके सामान गायब थे और वह एक जगह पर बैठी थी. इसके बाद उसने परिजनों को जानकारी दी. बड़ी बात यह है कि महिला का पर्स उसके साथ था, लेकिन सामान नहीं थे. पर्स के चेन को फेवी क्विक से शातिरों ने जाम कर दिया था. इधर, जानकारी मिली कि शुक्रवार को पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार ने घटनास्थल की जांच की थी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले करमा रोड में बाइक सवार शातिरों ने एक महिला से चेन उड़ा लिये थे. इससे पहले भी कुछ मुहल्लों में छिनतई की घटनाएं हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है