ट्रक की चपेट में आने से महिला की हुई मौत
ग्रामीणों ने की नो इंट्री की मांग, विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम
बारुण. गुरुवार की सुबह बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मृतक महिला की पहचान बारुण मोहनगंज निवासी उपेंद्र चौधरी की 36 वर्षीय पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई है. महिला अपने निजी कार्य से औरंगाबाद कोर्ट से किसी परिचित के बाइक पर बैठकर घर मोहनगंज जा रही थी. इसी दौरान बारुण ब्लॉक रोड में एक विद्यालय के समीप बाइक ट्रक की चपेट में आ गयी. बाइक के अनियंत्रित होने पर उस पर बैठी महिला सड़क पर गिर गयी और पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल डाला, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. उचित मुआवजा के साथ-साथ दिन में बड़े वाहनों के आने-जाने को लेकर नो इंट्री लगाने की प्रशासन से मांग उठायी गयी. बताया कि कई विद्यालय सड़क किनारे है जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है. मौके पर मौजूद बीडीओ पन्नालाल और थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो उचित मुआवजा होता है मृतक के स्वजनों को दिया जायेगा. वैसे पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है