खजूरी महेश गांव में वज्रपात से महिला की मौत

महिला अपने घर से खेत तरफ किसी काम से गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:24 PM

नवीनगर. नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान उक्त गांव निवासी रामदहीन पासवान की पत्नी इंद्रावती देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर से खेत तरफ किसी काम से गयी थी. इसी दौरान तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना टंडवा थाने को दी. पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी. टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. उधर, हसपुरा में बुधवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी. वहीं प्रखंड के दो लोग वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गये, जिसमें एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हसपुरा निवासी विजय कुमार वर्मा के 12 वर्षीय पुत्र आर्यन राज घर के बाहर खड़ा था उसी समय वज्रपात की चपेट में आ गया. इधर, इटवां गांव के 60 वर्षीय रामाधार राम खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये. दोनों का इलाज सीएचसी में किया गया. वैसे रामाधार राम को रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version