Loading election data...

दाउदनगर में दो बाइक की टक्कर में देव की महिला की मौत

51 अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे थानाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:30 PM

दाउदनगर. दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच 139 पर तिवारी मुहल्ला और कुर्बान बिगहा के बीच स्थित एक लाइन होटल के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान औरंगाबाद जिले के देव निवासी रंजन कुमार की पत्नी 30 वर्षीया सोनी देवी के रूप में की गयी है. सोनी देवी का मायका दाउदनगर में है. वह बाइक पर पीछे बैठी हुई थी. मंगलवार को वह अपने गोतनी के बेटे के साथ दाउदनगर आ रही थी. तिवारी मुहल्ला और कुर्बान बिगहा के बीच में एक लाइन होटल के समीप दाउदनगर की ओर से जा रही एक अज्ञात बाइक चालक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. वह वहीं पर गिर पड़ी. सोनी देवी को ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान व सब इंस्पेक्टर रंधीर कुमार विराजी दल-बल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और जरूरी जांच के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर औरंगाबाद भेज दिया .बताया जाता है कि सोनी देवी शहर के वार्ड संख्या 21 सुभाष रोड निवासी राजकुमार प्रसाद की पुत्री है. उसके पति बाहर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनमें दो पुत्री और एक पुत्र है. दुर्घटना में महिला की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version