ओबरा में दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत, पति धायल
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे बैंक
औरंगाबाद/ओबरा. खरांटी-महुआंव रोड में ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. जबकि, उसका पति मामूली रूप से चोटिल हो गया. घटना सोमवार की सुबह की है. मृतका की पहचान ओबरा प्रखंड के पोकठा गांव निवासी मनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मनोज पत्नी के साथ बाइक से ओबरा बाजार स्थित एक बैंक में जा रहे थे. सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए कागजात बनाने थे. पासबुक से संबंधित केवाइसी भी कराना था. घर से निकलकर जैसे ही ओबरा बाजार की ओर जाने लगे कि खरांटी के समीप अनियंत्रित बाइक ने मनोज की बाइक में धक्का मार दिया. दोनों बाइकें एक दूसरे से फंस गयी. बाइक पर पीछे बैठी प्रमिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. हालांकि, पीछे से टक्कर मारने वाला बाइक सवार किसी तरह भागने में सफल रहा. इधर, कुछ लोगों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में इलाज की प्रक्रिया शुरू ही की गयी थी कि महिला की हालत और गंभीर हो गयी और कुछ ही क्षण में उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गयी. इधर, परिजनों ने उपचार में अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों का कहना था कि दो घंटे तक अस्पताल में इधर से उधर दौड़ाया गया. गंभीरता से मरीज का इलाज नहीं हुआ. इस वजह से उसकी जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है