रिश्तेदार के तिलक में शामिल होने जा रही महिला की दुर्घटना में मौत
अनियंत्रित बाइक की चपेट में आये पति-पत्नी
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 10:35 PM
अनियंत्रित बाइक की चपेट में आये पति-पत्नी
फोटो नंबर-3-सदर अस्पताल में लगी भीड़
प्रतिनिधि, औरंगाबाद /रफीगंज
रफीगंज प्रखंड के बौर गांव के ऑटो स्टैंड के समीप एक अनियंत्रित बाइक ने पति-पत्नी को कुचल दिया. इस घटना में पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति मामूली रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की सुबह की है. मृतका की पहचान फदरपुरा गांव निवासी योगेंद्र प्रसाद मेहता की 52 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी के रूप में हुई है. चंद्रावती अपने पति के साथ बहन के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए दाउदनगर के राम बिगहा जा रही थी. गांव से पति-पत्नी पैदल ही बौर के ऑटो स्टैंड जाने के लिए निकले थे. चंद कदम पहले एक अनियंत्रित बाइक ने पीछे से दोनों को धक्का मार दिया. चंद्रावती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व गांव वाले वहां पहुंचे और आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए पास के ही बराही स्थित निजी क्लिनिक में ले गये. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी. पति-पत्नी को लेकर परिजन व गांव वाले सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरो ने नब्ज टटोलते ही चंद्रावती को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल में कोहराम मच गया. अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. परिजनों के चीत्कार से अस्पताल दहल उठा. कुछ लोगों ने होनी का हवाला देकर परिजनों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों में तिलक समारोह को लेकर काफी उत्साह था. बेटा लौकेश कुमार और दो बेटी के साथ घर के अन्य सदस्य घटना के बाद सदमे में है. गांव का हर व्यक्ति घटना के बाद दुखी है.