आग से झुलसकर महिला जख्मी, ससुराल वालों पर जलाने का आरोप
शहर के महुआ शहीद मुहल्ले में एक 22 वर्षीय महिला आग से झुलसकर घायल हो गयी
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के महुआ शहीद मुहल्ले में एक 22 वर्षीय महिला आग से झुलसकर घायल हो गयी. महिला की पहचान उक्त मुहल्ला निवासी अमित कुमार की पत्नी कुमकुम देवी के रूप में हुई है. घटना शनिवार की दोपहर की है. वैसे मायके वालों ने ससुराल वालों पर आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी महिला की मां महुआ शहीद मुहल्ला निवासी गुंजा देवी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व कुमकुम ने मुहल्ले के ही अमित कुमार नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में विवाह किया था. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन घरेलू विवाद को लेकर सास, देवर व ननद के साथ बहसबाजी होते रहता था. पहले भी एक बार झगड़ा हुआ था, लेकिन मामले को सुलझा दिया गया था. कुछ दिन पहले उसकी सास ने दोनों पति-पत्नी को बंटवारा कर अलग कर दिया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी अलग एक कमरे में रहने लगे. इधर, लगातार विवाद हो रहा था. कुमकुम की सास ने उसके पति पर दबाव देकर अपने पक्ष में कर लिया. आरोप है की सास की बातों की अवहेलना करने पर अक्सर मारपीट होता था. शनिवार की दोपहर घरेलू बात को लेकर बहसबाजी हुई. इसी दौरान उसके पति ने सास, देवर व ननद के साथ मिलकर आग लगा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना के बाद मायके वालों ने ही महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी है. हालांकि, ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोप को बेबुनियाद बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
