24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज कराकर घर लौट रही महिला की दुर्घटना में मौत

एनएच 19 पर ओरा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा

औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी पान कुंवर के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात उनकी अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. रात्रि में वह अकेले इलाज करवाने एक निजी डॉक्टर के पास गयी थी. सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित चारपहिया वाहन उनको रौंदती हुई निकल गयी, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. इधर जानकारी मिली कि घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. हालांकि कुछ लोगों ने महिला को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने घर में अकेली रहती थी. मृतक का इकलौता बेटा उपेंद्र सिंह चंद्रवंशी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. बहू रक्षाबंधन पर्व पर मायके चली गयी थी. महिला घर में अकेली होने के कारण वह खुद से इलाज कराने जा रही थी और दुर्घटना का शिकार हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक का पुत्र उपेंद्र सिंह चंद्रवंशी दिल्ली से घर के लिए रवाना हो गया. सूचना पर मायके से बहू भी घर पहुंची और चीत्कार उठी. कुछ लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. जिला पार्षद अनिल यादव ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत जल्द मुआवजे दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें