सोनौरा पैक्स गोदाम में विभागीय मापदंड के अनुरूप नहीं हुआ कार्य
सोनौरा पैक्स गोदाम में अनियमितता का मामला पहुंचा डीएम के पास
औरंगाबाद कार्यालय. नवीनगर प्रखंड के सोनौरा पंचायत में निर्माण किये गये पैक्स गोदाम में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है. महदेवा गांव के धरक्षण सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह ने पैक्स गोदाम के निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए डीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. यही नहीं मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री सहकारिता विभाग, मुख्य सचिव, आर्थिक अपराध इकाई, मुख्य लोकायुक्त के साथ-साथ औरंगाबाद के संबंधित विभाग के अधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया है. डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि सोनौरा पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष और उनके पुत्र द्वारा जो पैक्स गोदाम का निर्माण कराया गया है उसमें विभागीय मापदंड के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुए है. पीलर में रेत और सीमेंट की जगह मिट्टी भरकर निर्माण किया गया. उनके स्वयं का ईंट भट्ठा होने के कारण तीन नंबर ईंट का प्रयोग किया गया. एसबेस्टर का जो इस्तेमाल किया जाना था वह नहीं हुआ, जिसके कारण बारिश का पानी टपकते रहता है. किसानों का अनाज खराब होता है. साथ ही साथ सरकार को करोड़ों का नुकसान होता है. यही नहीं बिहार सरकार द्वारा नये गोदाम बनाने के लिए भी जो व्यवस्था बनायी गयी है, उसे पुराने गोदाम के बगल में ही निर्माण किया जा रहा है. दोनों गोदाम का टेंडर से लेकर प्राक्कलित राशि के अनुसार निर्माण कार्य की सामग्री व मैटेरियल की जांच करायी जाये. इधर, सोनौरा पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश मेहता उर्फ पुटूस कुमार ने बताया कि उन पर जो आरोप लगाया है वह गलत और निराधार है. सरकारी कार्य है, जिसकी जांच करायी जा सकती है. उन्हें कोई एतराज नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है