26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज इवीएम के साथ बूथों के लिए रवाना होंगे कर्मी

प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी

औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को चुनाव प्रचार थम गया. प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी और मतदाताओं से संपर्क साधा. प्रत्याशियों ने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. इधर, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व एसपी स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. गुरुवार को इवीएम के साथ मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना होंगे. लगभग आठ हजार कर्मचारी मतदान प्रक्रिया संपन्न करायेंगे. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. अपने डिस्पैच सेंटर से आवश्यक सामग्री व इवीएम लेकर मतदान केंद्रों के लिए कर्मी रवाना होंगे. इनके लिए पर्याप्त वाहन की व्यवस्था की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता का कर तैयारी की जानकारी दी. इस दौरान एसपी, डीपीआरओ रत्ना प्रियदर्शी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी. जबकि कुटुंबा, रफीगंज, गुरुआ, इमामगंज व टिकारी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जायेंगे. मतदान कर्मी आवश्यक मैटेरियल लेकर गुरुवार को बूथों के लिए रवाना होंगे. उन्हें दो तरह के थैले दिये जायेंगे. येल्लो और रेड. विधानसभा के लिए निर्धारित डिस्पैच सेंटर से इवीएम, वीवीपैट आदि उपलब्ध कराये जायेंगे. मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्था कर दी गयी है. बिजली, पानी सहित अन्य तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दर्जनों एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है तथा डॉक्टरों की टीम भी तैयार रहेगी. बनाये गये हैं मॉडल, सखी व पीडब्ल्यूडी बूथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान को लेकर मॉडल बूथ, सखी बूथ व पीडब्ल्यूडी बूथ भी बनाये गये हैं. विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल व सखी बूथ बनाये गये हैं. औरंगाबाद में एक पीडब्ल्यूडी बूथ बनाया गया है. सखी बूथ पर सभी महिला कर्मी को लगाया जायेगा. इसके अलावा कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा. समाहरणालय के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां से सभी तरह की जानकारी प्राप्त की जायेगी. निर्धारित बूथों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे. वोटिंग को लेकर प्राप्त होने वाली शिकायत को तुरंत दूर किया जायेगा. इसके लिए टीम तैयार रहेगी. जांच के बाद त्वरित रूप से समस्याओं को दूर किया जायेगा. सिन्हा कॉलेज में बना कलेक्श्न सेंटर प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी छह विधानसभा में वोटिंग होने के बाद पोल्ड इवीएम को कलेक्शन सेंटर पर ही जमा किया जायेगा. मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर से इवीएम प्राप्त करेंगे. सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में औरंगाबाद व रफीगंज, गांधी मैदान स्थित खेल भवन में कुटुंबा विधानसभा के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा. मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड इवीएम, पैकेट्स व अन्य सामग्री कर्मी सिन्हा कॉलेज में बने वज्रगृह में ही जमा करायेंगे. 104 पर सीसीए व 13 हजार लोगों पर निरोधात्मक की कार्रवाई : एसपी पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराया जायेगा. बूथों पर मल्टी लेयर सुरक्षा रहेगी और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा. एसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 282 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लाखों रुपये की कीमत के शराब जब्त किये गये हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी. उन्होंने बताया कि 104 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है और थाना बदर किया गया है. मतदान को लेकर 13 हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इसमें 12 हजार लोगों द्वारा बॉन्ड डाउन किया गया है. चुनाव को लेकर जारी कार्रवाई के दौरान हथियार व कारतूस भी बरामद किये गये हैं. एरिया डोमिनेशन किया गया है. गया और औरंगाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सीमा इलाकों में कार्रवाई की गयी है. वहीं गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. एसपी ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जायेगी और सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. ड्रोन से नजर रखी जायेगी. हवाई सवेक्षण भी किया जायेगा. बाइक गश्ती भी करायी जायेगी. आमलोगों से अपील की कि बिना किसी भय व लालच के मतदान केंद्रों पर जायें और वोट डालें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें