भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना
देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब देव. आर्द्रा समाप्त होने के बाद भी रविवार को पौराणिक देव सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. औरंगाबाद के अलावे राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी की. ज्ञात हो कि आर्द्रा मेला का समापन शनिवार को हो गया था. इधर, रविवार को दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं ने पवित्र सूर्यकुंड तालाब में स्नान किया. इसके बाद दंडवत देते हुए मंदिर पहुंचे. अधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को गर्भगृह के अंदर जाने पर रोक थी. श्रद्धालु भगवान सूर्य के गर्भ गृह के बाहर से ही दर्शन कर रहे थे. भगवान सूर्य के जय घोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय ने मंदिर में रविवार की भीड़ को देखते हुए पहले से ही अलग व्यवस्था करायी थी. मंदिर में सुरक्षा का रहा प्रबंध मंदिर के अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. ज्ञात हो कि देव सूर्य मंदिर सूर्य आराधना के लिए पूरे देश में विख्यात है. यहां ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश रूपी एकादश सूर्य हैं. मंदिर काफी पौराणिक है. कार्तिक एवं चैत मास में यहां छठ व्रत करने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है