12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के 5 जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश का येलो अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी

बिहार केऔरंगाबाद सहित रोहतास, मधुबनी, सीतामढ़ी और बांका जिला में अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण इस पूरे हफ्ते बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मंगलवार को भी दिनभर काले बादल छाए रहे. प्रदेश के विभिन्न शहरों हल्के से भारी बारिश तक हुई. वहीं मौसम विभाग ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य के कई जिलों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है.

इन जिलों में होगी बारिश

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, रोहतास, मधुबनी, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और बांका जिलों के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान आकशीय बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने किया सतर्क

मौसम विभाग ने बारिश औ वज्रपात के दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा है. साथ ही चेतावनी जारी करते हुए खुले स्थान से दूर रहने को कहा है. विभाग ने लोगों से आग्रह किया है अगर वो इस दौरान किसी खुले स्थान पर हों तो जल्द से जल्द शरण ले लें. लेकिन किसी पेड़ या बिजली के खंभे के निकट न रहें.

ये भी पढ़ें: सिवान में DRI ने पकड़े करोड़ों के एशियाई हाथी दांत, चार तस्करों को किया गिरफ्तार

‘बिहार में मची चीख-पुकार, ऐसा है भाजपा-जदयू का चौपट राज’, लालू यादव ने कानून व्यवस्था पर कसा तंज

किसानों के लिए राहत बनकर बरस रहे बदरा

किसानों के लिए सावन की बारिश सोना बनकर बरस रही है. सावन की बारिश में धान की फसल की बढ़वार होती है. किसानों में यूरिया डालने की होड़ मची हुई है. गन्ने और धान के खेतों में यूरिया डाला जा रहा है. कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि धान के खेतों में पानी डाला जाए तो फसल अच्छी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें