निंबू तोड़ने के दौरान युवक को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गयी जान

एक सप्ताह के भीतर सांप के काटने से दो महिला सहित तीन की हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:59 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. मदनपुर प्रखंड के नीमा-आंजन पंचायत के कोइलवां गांव में निंबू तोड़ने के दौरान 30 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया. जिससे युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी नरेश भुइंया के पुत्र प्रमोद रिकियासन के रूप में हुई है. वैसे मौत के पीछे झाड़फूंक भी कारण बनी है. अगर झाड़फूंक के पहले युवक का उपचार होता तो शायद उसकी जान बच जाती. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि प्रमोद गांव में ही निंबू तोड़ रहा था. निंबू पेड़ से टूटकर नीचे गिर गया. खर-पतवार में पहले से ही एक सांप छिपा था, जिसे प्रमोद ने नहीं देखा और जैसे ही वह निंबू उठाने के लिए नीचे झुका उसी दौरान सांप ने काट लिया. चीखने-चिल्लाने की आवाज पर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए इधर-उधर लेकर भागने लगे. इधर, जानकारी मिली कि परिजन प्रमोद को अस्पताल ले जाने के बजाय मदनपुर थाना क्षेत्र के वार स्थित बक्स बाबा के मंदिर में चले गये. उक्त जगह पर घंटों झाड़फूंक का दौर चला, लेकिन प्रमोद की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद भी परिजन झाड़फूंक कराते रहे. कुछ लोगों ने जब गुस्से का इजहार किया तो परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों द्वारा मौत घोषित किये जाने के बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. बड़ी बात यह है कि कुछ लोगों को डॉक्टरों पर भी भरोसा नहीं हुआ. ऐसे में उसे लेकर फिर झाड़फूंक कराने गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के गनियारी स्थित किसी ओझा के पास लेकर चले गये. वैसे संवाद प्रेषण तक परिजन झाड़फूंक के चक्कर में ही पड़े रहे. पता चला कि मृतक का एक बेटा व दो बेटी है. घटना के बाद मां सुनैना देवी, पत्नी धनपति देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि सर्पदंश से युवक की मौत हुई है. परिजन झाड़फूंक कराने शव लेकर चले गये. अगर पोस्टमार्टम कराया जायेगा तो मुआवजे की प्रक्रिया करायी जायेगी. इधर, एक सप्ताह के अंदर सांप के काटने से दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई है. सभी घटनाओं में मौत के पीछे झाड़फूंक कारण बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version