गर्मी व तेज लू की वजह से युवक की झंपकी आंख, ऑटो ने मारा टक्कर
बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज स्थित एक होटल के समीप तेज गर्मी व लू की वजह से बाइक चलाते समय युवक की आंख झपकने लगी. इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो ने टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान थाना क्षेत्र के ही हाजीपुर निवासी अमित कुमार उर्फ मधुकांत के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि अमित कुमार अपने घर से बाइक पर सवार होकर किसी काम से शेरघाटी जा रहा था. जैसे ही वह मदनपुर की तरफ बढ़ा, तभी तेज गर्मी व लू का एहसास हुआ. इसके बाद वह आराम करने के लिए शिवगंज तरफ जाने लगा. कुशहा मोड़ से शिवगंज की तरफ जाने के दौरान बाइक चलाते समय ही अमित की आंख झपकने लगी. इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहा एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. उसी रास्ते गुजर रहे जब एक पत्रकार की नजर सड़क पर अचेत अवस्था में गिरे अमित पर पड़ी तो उसे उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में घायल युवक का हाल जानने पहुंचे परिजनों ने पत्रकार चितरंजन कुमार के प्रति आभार जताया और उन्हें धन्यवाद कहा. परिजनों ने बताया कि अगर मौके पर चितरंजन नहीं पहुंचते तो शायद अमित की जान भी जा सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है