औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के माली थाना के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक के पास खड़े 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही पड़रिया निवासी अभिषेक मिश्रा के रूप में हुई है. घटना शनिवार की रात की है. घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि अभिषेक अपने मामा राजीव रंजन उर्फ टूटू के साथ बाइक से माली बाजार सब्जी खरीदने गया था. वापस लौटने के दौरान थाना से पहले उसके मामा बाइक रोककर शौच करने चले गये. अभिषेक बाइक के पास ही खड़ा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसके मामा के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. हालांकि, कुछ ही देर बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नगर थाने की पुलिस परिजनों से फर्द बयान कराया. पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस दाह संस्कार के लिए शव परिजनों के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर दर्जनों समाजसेवी सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है. मामले में परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पता चला कि मृतक अभिषेक के पिता की छह वर्ष पहले मौत हो चुकी है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है