औरंगाबाद न्यूज : दाउदनगर-औरंगाबाद पथ में जिनोरिया के समीप हुई घटना
दाउदनगर.
दाउदनगर-औरंगाबाद पथ में जिनोरिया के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतक की पहचान जिनोरिया गांव निवासी 35 वर्षीय फिरोज अंसारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात युवक पैदल सड़क पार कर रहा था. उसी वक्त किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ लोगों की नजर पड़ी, तो परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर ले जाया गया. हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही युवक को मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद मृतक की पत्नी शमा परवीन समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. कर्मा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिरोज अंसारी मेहनत-मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का जीवन-यापन करता था. उसका एक तीन वर्ष का बच्चा है. माता-पिता बुजुर्ग हैं. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है