सीओ के साथ युवक ने किया दुर्व्यवहार

औरंगाबाद न्यूज : गोह सीओ कार्यालय में मची अफरा-तफरी, पुलिस भी पहुंची

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 9:42 PM

औरंगाबाद न्यूज : गोह सीओ कार्यालय में मची अफरा-तफरी, पुलिस भी पहुंची

गोह.

जमीन विवाद के एक मामले को लेकर शनिवार को गोह सीओ अजय कुमार सिंह के साथ एक युवक ने चेंबर में घुसकर गाली-गलौज की है. इस घटना के दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति रही. आरोपित युवक की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है. पता चला कि काफी दिनों से उसका जमीन विवाद चल रहा था. वैसे कर्मियों ने घटना की जानकारी थाने को दे दी. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी अंचल पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया. जानकारी मिली कि इस मामले में सीओ ने थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीओ ने बताया कि शनिवार को वह अपने कार्यालय में बैठे हुए थे, तभी आरोपित अचानक आ धमका और गाली-गलौज करने लगा. जब उन्होंने विरोध किया, तो उसे धमकी दी गयी.

पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश

प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीश कुमार ने बताया कि अधिकारी से आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेजा जायेगा. बताया जाता है कि आरोपित युवक थाने में पुलिस की हिरासत से भागने का भी प्रयास किया. वह लघुशंका करने के बहाने थाने की चहारदीवारी को फांद कर भागने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पोखरा के समीप से कुछ ही क्षणों के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सीओ पर भी लगाया आरोप

यह भी जानकारी मिली कि सीओ अजय कुमार सिंह के बयान पर कांड संख्या 18/25 दर्ज की गयी है, जिसमें मनोज कुमार को आरोपित बनाया गया. इधर, आरोपित मनोज कुमार ने भी गोह थाने में आवेदन दिया है, जिसमें सीओ पर गाली-गलौज और जाति बोधक शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाया है. मनोज कुमार के बयान पर कांड संख्या 19/25 दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version