मनोरा में शौच के लिए निकला युवक पुनपुन में बहा, खोज जारी
खोजने में जुटे स्थानीय गोताखोर, समाचार प्रेषण तक नहीं मिली कोई सूचना
ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के रतनपुर मनोरा गांव के समीप पुनपुन नदी की तेज धार में 25 वर्षीय युवक बहकर लापता हो गया. घटना रविवार की दोपहर की है. युवक की पहचान उक्त गांव निवासी नंदलाल पासवान के पुत्र बिगन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों ने खोजने की भरपूर कोशिश की, लेकिन समाचार प्रेषण तक पता नहीं चल सका. बिगन बोतल में पानी लेकर शौच करने नदी के किनारे गया था. किसी तरह उसका पैर फिसल गया और नदी की तेज धार में समा गया. वैसे यह घटना मनोरा पुनपुन नदी के पोटा घाट की बतायी जाती है. यह भी जानकारी मिली कि साथ में रहे कुछ दोस्तों ने बहने के दौरान उसे पानी मे तैर कर पकड़ने की कोशिश की, परंतु वह नदी की तेज धार मे लापता हो गया. इधर, घटना की सूचना गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. युवक के परिजन चीत्कार उठे. देखते-देखते उक्त घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. चार भाईयों में बिगन तीसरे नंबर पर था. जानकारी मिली कि ओबरा थाना की पुलिस भी वहां पहुंच गयी और युवक की खोजबीन में जुट गयी. सरपंच राजश्री शर्मा के साथ विनय भगत, विजय चंद्रवंशी, उमा ठाकुर, कौशल शर्मा आदि लोगों ने वहां पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. सीओ हरिहरनाथ पाठक भी पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है. आगे की प्रक्रिया शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है