दोस्तों के साथ नहाने गया युवक की देवकली डैम में डूबा
रेस्क्यू टीम कर रही तलाश
रफीगंज. कासमा थाना क्षेत्र के देवकली डैम में नहाने गया 18 वर्षीय युवक डूब गया. उसकी पहचान रफीगंज पाल मुहल्ला निवासी प्रवीण कुमार पाल के पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कासमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए उसकी खोज की प्रक्रिया में जुट गयी. रेस्क्यू टीम द्वारा डैम में तलाश की जाने लगी. युवक के चाचा अमित कुमार ने बताया कि प्रियांशु करीब 11 बजे घर से खाना खाकर अपने मुहल्ले के ही दोस्त कारू, अंकित, कुणाल के साथ डैम में नहाने गया था. नहाने के क्रम में ही डूबकर वह लापता हो गया. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. इधर, जानकारी मिली कि प्रियांशु अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. उसके पिता दिल्ली में रहकर काम करते है. हाइ स्कूल में वह नौवीं कक्षा का छात्र था. वैसे उसके डूबने की सूचना दोस्तों ने ही परिजनों को दी. इधर, देर शाम तक रेस्क्यू टीम डैम में तलाश कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है