छोटे भाई ने छोटे पर चलायी गोली, जख्मी

औरंगाबाद न्यूज : दो भाइयों के बीच के विवाद ने पकड़ा तूल, हुई गोलीबारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:55 PM

औरंगाबाद न्यूज : दो भाइयों के बीच के विवाद ने पकड़ा तूल, हुई गोलीबारी

औरंगाबाद ग्रामीण.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विसैनी गांव में पूर्व से चल रहे विवाद में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोली चलायी है. इसमें छोटा भाई जख्मी हो गया है. घटना रविवार की सुबह की है. जख्मी की पहचान शिवनंदन यादव के पुत्र योगेंद्र यादव के रूप में हुई है. जिस पर गोली चलाने का आरोप लगा है, उसकी पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से किसी मामले में विवाद चल रहा था. वैसे चर्चा लहसुन रोपने के साथ-साथ रास्ता विवाद से संबंधित है. पता चला कि खेत में लहसुन रोपने को लेकर विवाद चल रहा था. पूर्व में भी दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई थी. रविवार को योगेंद्र यादव अपने खेत से धान का बोझा लेकर जा रहा था. इसी दौरान पहले से ही हमले की फिराक में रहे बड़े भाई सत्येंद्र यादव ने पिस्टल की बट से हमला किया. इसके बाद हवाई फायर किया. उसके बाद उसने योगेंद्र यादव को निशाना बनाकर गोली चला दी, जो सिर को छूती निकल गयी. इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास रहे लोगों ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और योगेंद्र को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया.

पुलिस कर रही जांच

इधर, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. वैसे सूचना पर पुलिस की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर बिसैनी गांव में पहुंचकर जांच की गयी है. त्वरित कार्रवाई कर आरोपित सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version