औरंगाबाद न्यूज : यात्री बस में सीट के नीचे बोरे में छिपाकर रखी थी एक नाली बंदूक
कुटुंबा़
स्थानीय पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को दबोच लिया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने शनिवार के तकरीबन नौ बजे रात्रि में की है. अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया युवक संतोष कुमार गोह थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से बारह बोर की एकनाली बंदूक व पांच जिंदा कारतूस को बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक यात्री बस में हथियार लेकर एनएच से गुजरने वाला है. सही सूचना के आधार पर एरका चेक पोस्ट के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक यात्री बस को रुकवा कर जांच की गयी, तो सीट के नीचे बोरा में छिपाकर रखी गयी बंदूक व गोली को बरामद किया गया. हथियार बरामद होने के बाद उसे कब्जे में लेकर थाना लाया गया. इसके बाद उससे पूछताछ की गयी. हथियार के साथ पकड़े गये युवक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस से बताया कि वह गार्ड की नौकरी करने के लिए झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पड़वा मोड़ से हथियार खरीद कर ले जा रहा था. पुलिस मोबाइल फोन जब्त कर कॉल डिटेल्स के साथ-साथ विभिन्न थानों से संपर्क कर आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.क्या कहते हैं थानेदार
थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इस मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आर्म्स एक्ट धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये युवक के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस आर्म्स खरीद-फरोख्त करने के गिरोह के भंडाफोड़ करने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है