कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
पवन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पंचायत का रहने वाला
अंबा/नवीनगर. माली थाना की पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ पवन कुमार ( 20) नामक युवक को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से की गई. पकड़ा गया पवन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पंचायत का रहने वाला है, जो माली थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में अपने ननिहाल सरयू राम के घर रहता था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से कट्टा, एक बाइक एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया है. पवन द्वारा कट्टा लहराने का एक वीडियो पिछले दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तहकीकात करने में में जुटी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही थी. लगातार प्रयास के बाद सफलता मिली और युवक की पहचान की गयी. उन्होंने बताया कि पहचान होने के बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर भी लगातार प्रयास किया जा रहा था. इस क्रम में गुरुवार को उसे हरिहरपुर गांव अपने ननिहाल में रहने की सूचना मिली. सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि देसी कट्टा, बाइक व मोबाइल फोन जप्त कर मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस युवक से पूछताछ भी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को युवक को न्यायालय के हवाले कर दिया जाएगा. विदित है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन काफी तटस्थ दिख रही है. शराब एवं शस्त्र से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार पुलिस गस्त जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गस्त होने से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है