गोह. उपहारा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना पर शंकरडीह गांव में छापेमारी कर अवैध थ्रनेट व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास के साथ ही अवैध हथियार रखने के मामले को खंगालने में जुटी है. हथियार के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान शंकरडीह गांव निवासी महानंद सिंह के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शंकरडीह गांव में कुंदन कुमार नाम का युवक अवैध हथियार के साथ कई कारतूस रखे हुए है. सूचना के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी व रात में 10 बजे शंकरडीह गांव में छापेमारी की गयी. उक्त घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने चारों तरफ से कुंदन के घर को घेर लिया. तलाशी अभियान के दौरान एक देसी थ्रनेट के साथ सात कारतूस बरामद किया गया. हालांकि, पुलिस को देखते ही कुंदन किसी तरह घर से फरार हो गया. लेकिन पुलिस के जवानों ने पीछा करते हुए मियांपुर मोड़ के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया. बरामद हथियार व कारतूस के बारे में उससे पूछताछ की गयी है. फिलहाल हथियार बरामदगी के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार को खुदवां थाने की पुलिस ने ओबरा प्रखंड के चंदा गांव से आर्म्स एक्ट के एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. उसके पास से एक कट्टा, पांच कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया था. एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि अपराध करने के बाद फरार चल रहे अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. हर अपराधियों पर पुलिस की नजर है. अन्य कई चिह्नित अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
Advertisement
शंकरडीह में अवैध हथियार व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
रात में 10 बजे शंकरडीह गांव में छापेमारी की गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement